स्थापना
संसद ने अपने गणतत्र के चौदहवें वर्ष में वस्त्र समिति अधिनियम, 1963 (1963 का 41) बनाया था, जिसे 3 दिसंबर,1963 को राष्ट्रपति की अनुमति प्राप्त हुई थी और 4 दिसंबर, 1963 को यह भारत के राजपत्र में प्रकाशित हुआ था । वस्त्र समिति ने एक संगठन के रुप में 22 अगस्त, 1964 से अपना कार्य शुरु किया । अधिनियम की धारा 3 के अनुसार वस्त्र समिति एक सांविधिक निकाय है और इसे शाश्वत उत्तराधिकार प्राप्त है । वस्त्र समिति, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियत्रण में है ।
कार्य
वस्त्र समिति का मुख्य उद्देश्य देशी तथा निर्यात दोनों के लिए बने वस्त्रों तथा वस्त्र मशीनरी की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है । वस्त्र समिति को अपने मुख्य कार्य वस्त्रों तथा वस्त्र मशीनरी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के अलावा अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत निम्न प्रकार के कार्य सौंपे गए हैं ।
- वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकीय और आर्थिक अनुसंधान करना, इसमें सहायता करना और इसको प्रोत्साहन देना;
- वस्त्रों, वस्त्र मशीनरी तथा पैकिंग सामग्री के लिए मानक विनिर्देश स्थापित करना;
- वस्त्रों तथा वस्त्र मशीनरी के परीक्षण के लिए प्रयोगशालाऍं स्थापित करना;
- गुणवत्ता नियंत्रण तकनीक में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करना;
- वस्त्रों तथा वस्त्र मशीनरी के लिए निरीक्षण और परीक्षण की व्यवस्था करना ;
- वस्त्रों के निर्यात को बढ़ावा देना;
- ऑंकड़े जुटाना और
- केन्द्रीय सरकार को वस्त्रों तथा वस्त्र मशीनरी आदि से संबंधित विषयों पर परामर्श देना।
प्रबंधन
वस्त्र समिति, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में है । अधिनियम की धारा 3(3) तथा वस्त्र समिति नियम, 1965 के नियम 3 के तहत वस्त्र समिति का व्यवस्थापन 29 सदस्यों की एक समिति द्वारा किया जाता है । इसका अध्यक्ष उद्योग क्षेत्र से होता है । तथा उपाध्यक्ष पदेन होता है और सदस्य सचिव संगठन का मुख्य कार्यपालक होता है । विभिन्न वस्त्र परिसंघों, निर्यात संवर्धन परिषदों आदि से भी 12 पदेन सदस्य होत हैं और अन्य 14 सदस्य होते हैं जो लगभग सभी वस्त्र क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं । समिति को स्थायी समिति तथा तदर्थ समितियॉं गठित करने का अधिकार है ।
कार्यालय संरचना
वस्त्र समिति का मुख्यालय मुंबई में है । प्रमुख वस्त्र विनिर्माता/निर्यात केन्द्रों पर इसके 29 अन्य कार्यालय हैं । इनमें से 18 में वस्त्र परीक्षण प्रयोगशालाऍं हैं जिनमें 9 इको पैरामीटर परीक्षण प्रयोगशालाऍं हैं ।
कार्यात्मक विभाग
वस्त्र समिति के कार्य निम्नांकित विभागों द्वारा किए जाते हैं :-
- कार्मिक तथा स्थापना विभाग
- गृह देखरेख विभाग
- सतर्कता विभाग
- हिन्दी अनुभाग l
- वित्त तथा लेखा विभाग
- निर्यात संवर्धन एवं गुणवत्ता आश्वासन विभाग
- प्रयोगशाला विभाग
- कुल गुणवत्ता प्रबंधन विभाग
- बाजार अनुसंधान विभाग और
- मानव संसाधन विकास एवं जन संपर्क विभाग
उपर्युक्त विभागों के अतिरिक्त, वस्त्र समिति, मुंबई में एक सुसज्जित पुस्तकालय भी है । जिसमें तकनीकी पुस्तकें, वस्त्रों पर नियम पुस्तकें हैं । इसके अलावा पुस्तकालय में वस्त्र से संबंधित नियतकालिक पत्रिकाऍं भी खरीदी जाती हैं, जो विनिर्माताओं के लिए उपयोगी हैं ।